15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार के कुरसेला बाजार में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, 50 लाख से अधिक का नुकसान

कटिहार के कुरसेला बाजार में लगी आग की सूचना पर पहुंची कुरसेला थाना से मिनी दमकल में पानी नहीं था. जिससे लोग आक्रोशित हो गए तो जिला मुख्यालय से मंगाया गया दमकल, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने काफी हद तक आग पर पा लिया था काबू

Katihar News: नया चौक कुरसेला शहीद चौक मस्जिद के समीप फुटपाथी बाजार हाट में आग लगने से तकरीबन तीन दर्जन दुकानें जल कर राख हो गयी. उठती आग के लपटों ने कुछ मिनटों में विकराल रूप धारण कर मस्जिद के आसपास के दुकानों को चपेट में ले लिया. जानकारी में बताया गया कि दुकानों के अंदर के पांच के करीब गैस सिलिंडर विस्फोट कर गया. गैस सिलिंडर विस्फोट होने से आग की उठती लपटें अधिक बढ़ गयी. आग लगने का वाकया रात के बारह बजे के करीब का बताया गया है. जिस वक्त आग लगी थी. उस समय लोग गहरी नींद में सौ रहे थे. बावजूद बाजार सहित समीपवर्ती गांवों के लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों ने आग लगने का जानकारी कुरसेला थाना पुलिस को दिया. थाना से मिनी दमकल आने के बाद उसमें आग बुझाने के लिए पानी नहीं था.

जानकारी के अनुसार दमकल के आग बुझाने में असफल होने पर लोग पुलिस पर आक्रोशित हो गये. उसके बाद लगभग दो घंटा बाद जिला मुख्यालय से दमकल पहुंचा. हालांकि तब तक आग पर हद तक काबू पा लिया गया था. आग से जले दुकानों का लगभग 50 लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.

04Kat 12 04052024 71 C711Bha116853169
कटिहार के कुरसेला बाजार में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, 50 लाख से अधिक का नुकसान 3

हाट बाजार के जले दुकानों में ऑटो पार्ट्स दुकान, गैरेज वैल्डिंग दुकान, ट्रांसपोर्ट डेयरी दुकान, मोबाइल दुकान, पान दुकान, सैलून, साइकिल दुकान, मुर्गा दुकान, मछली मीट दुकान, नास्ता दुकान, मोबाइल मरम्मति दुकान, स्टेशनरी दुकान, सिलाई टेलर दुकान, सब्जी दुकान, चाय आदि दुकानें समानों के साथ जल कर राख हो गयी. जले सामानों में दो बाइक, जेनरेटर, लैपटाप, मोबाइल फोन, डायनेमो जेनरेटर, फ्रीज, इनवर्टर, सिलाई मशीन, साइकिल, फर्नीचर, गुमटी, नगदी सहित अनेकों समान जल कर राख का ढेर बन गया. आग किस दुकान से कैसे पकड़ा इस बात की जानकारी नहीं मिली थी.

घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे विधायक

घटना के जानकारी पर बरारी विधायक विजय सिंह ने रात में मौके पर कुरसेला पहुंच कर आग से पीड़ित दुकानदारों से मिल कर ढांढस बंधाया. उन्होंने दुकानदारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. इसी तरह दिवंगत विधायक नीरज कुमार की पत्नी राजद नेत्री कुमारी बेबी ने शनिवार सुबह आग पीड़ित दुकानदारों से मिल कर आग से हुई क्षति का हाल जाना. उन्होंने कहा कि दु:ख की घड़ी में वह उनके साथ है. राजद नेत्री ने जिला प्रशासन से आग से प्रभावित परिवारों को मुआवजा सहायता राशि देने का मांग किया.

आग से प्रभावित दुकानदारों को रोजी रोटी की सता रही चिंता

जानकारी अनुसार आग से प्रभावित दुकानदारों में अनंत पंडित, सज्जाद अंसारी, बाबूल अंसारी, अब्दुल अंसारी, जूनैर, शंभू साह, पप्पू कुमार साह, हरि कुमार, गौतम कुमार चौधरी उर्फ रंगीला, कृपाली मंडल, अजय शर्मा, सुरज ठाकुर, पवन ठाकुर, राजू आलम, कुरबान, विनोद मंडल, सज्जनों साह, बेचन सहनी, रंजन मंडल, प्रदीप महलदार, ओम प्रकाश चौधरी, रवि कुमार आदि शामिल बताया गया है. इन पीड़ित दुकानदारों को अपनी रोजी रोटी की चिंता सता रही है.

04Kat 14 04052024 71 C711Bha116853169
कटिहार के कुरसेला बाजार में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, 50 लाख से अधिक का नुकसान 4

बेसहारा हो गये तीन दर्जन दुकानदार

दुकान के सहारे परिवार का भरण पोषण करने वाले दुकानदारों को आग के प्राकृतिक आपदा ने बेसहारा कर दिया. रोजी रोटी का साधन खत्म होने के साथ समान संसाधन जमा पुंजी आग का भेंट चढ़ गया. इनके लिये परिवार के भरण पोषण करने की बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. दुकानदार सरकार प्रशासन से सहायता का आस लगायें बैठे हैं. जानकारी अनुसार प्रशासनिक स्तर पर समाचार प्रेषण तक दुकानदारों को किसी तरह का राहत सहायता दिये जाने की जानकारी नहीं मिली थी.

Also Read: पटना के आग का तांडव, चितकोहरा में आग से जले कई आशियाने, विकास भवन में आग लगने के बाद दफ्तरों से बाहर निकले अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें