– पहले दिन 29, दूसरे दिन 37 का बनाया गया फॉर्मर रजिस्ट्री कटिहार शिविर के माध्यम से जिले में चल रहे फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य रफ्तार पकड़ रहा है. पहले दिन जहां 29 फॉर्मर रजिस्ट्री बनाया गया. दूसरे दिन इसकी संख्या 37 पहुंच गयी है. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री जिला स्तर पर कार्य को अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन के लिए सुदामा ठाकुर सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र जिला कृषि कार्यालय कटिहार को नोडल पदाधिकारी के लिए नामित किया गया है. प्रशिक्षु सहायक निदेशक शष्य जिला कृषि कार्यालय कटिहार मोना कुमारी को नोडल पदाधिकारी को उक्त कार्य में आवश्यक सहयोग कर रही है. साथ ही अनुश्रवण के लिए प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ साथ अन्य पदाधिकारियों काे प्रखंड से सम्बद्ध किया गया है. सभी सम्बद्ध वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आवंटित प्रखंडों में सभी कर्मियों का अनुश्रवण कर ससमय कार्य का निष्पादन करेंगे. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अपने से सम्बद्ध प्रखंडाें के साथ अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों का अनुश्रवण एवं कार्यों का निरीक्षण करेंगे. सभी प्रशिक्षु, पदास्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सम्बंधित कृषि समन्वयक एवं हल्का कर्मचारी से समन्वय स्थापित कर चयनित राजस्व ग्राम में शिविर आयोजित कर किसानों को जानकारी देते हुए फॉर्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही इसकी सूची प्रतिदिन रजिस्टर में प्रवृष्ट करेंगे. सम्बंधित किसान सलाहकार किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प में ला रहे हैं. किसान के साथ स्वयं के नाम से जमीन का रसीद, आधार कार्ड, मोबाइल, सबसे पहले संबंधित एसी द्वारा उनका ई केवाईसी किया जायेगा. उसके बाद हल्का कर्मचारी द्वारा फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी जेनरेट किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है