13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: वार्ड दो की ग्रामीण सड़क निर्माण नहीं बन पाया चुनावी मुद्दा

कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: वार्ड दो की ग्रामीण सड़क निर्माण नहीं बन पाया चुनावी मुद्दा

– 4200 फीट लंबी व 12 फीट चौड़ी सड़क निर्माण नहीं होने से वार्ड के लोग परेशान – इमरजेंसी में मरीजों को होती काफी कठिनाई – प्रत्याशियों को रोक कर समस्याओं से कराया जा रहा है अवगत कटिहार वार्ड नम्बर दो शमशेरगंज वासियों के लिए एक मात्र सड़क खरंजा है. जिसकी लम्बाई करीब ढाई से तीन किलोमीटर है. काफी मशक्कत के बाद टुकड़ों में निमाण कार्य शुरू किया गया. अब तक भले ही करीब एक सौ फीट दो फेज में करीब एक करोड़ की राशि से निमार्ण कार्य शुरू किया गया. लेकिन शमशेरगंज के करीब आठ से दस हजार की आबादी अब भी 4200 फीट लम्बी व 12 फीट चौड़ी सड़क जो गांव से निकलकर कटिहार मोंगरा में मिलती है वो चुनावी मुद्दा नहीं बन पाया है. इसको लेकर वार्ड के लोग खासे नाराज हैं. वार्ड के लोगों के पास उम्मीदवार वोट मांगने पहुंच रहे हैं तो उन्हें गांववासी रोक कर बड़ी समस्या को लेकर अवगत कराते हैं. पार्षद भी वार्डवासियों के प्रतिदिन कीचकीच से परेशान हैं. वार्ड के मुबारक, तबारक हुसैन, हबीबुर्रहमान, आजाद, शरीफ, अकमल समेत सैकड़ों लोगों का कहना है कि पार्षद को बार बार इस समस्या से अवगत कराने पर कहा जाता है कि टेंडर में गया है. शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा. गांव के लोगों का कहना है कि इस सड़क बन जाने से शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सुविधा में उपयोग होने वाली दूरी को पाटा जा सकता है. खासकर बच्चों को विद्यालय जाने और आने में परेशानियों से निजात मिल सकता है. इमरजेंसी मरीजों को खासकर गर्भवती महिलाओं को मेडिकल कॉलेज ले जाने में सहूलियत होगी. आमजनों के लिए अच्छी खासी आबादी गांव से पूर्णिया व सोनैली की ओर निकासी हो जायेगी. आपातकाल में किया जाता है रास्ते का उपयोग गांव के लोगों का कहना है कि उक्त कच्ची सड़क का उपयोग आपातकाल में भी आमजनों द्वारा उपयोग किया जाता है. खासकर सिरसा से पूर्व जाम की समस्या हो जाने के उपरांत इस रास्ते चार चक्का, दो चक्का वाहन से लेकर पैदल आने जानेवाले राहगीर बायपास होकर भेरिया रहिका, तेजा टोला अम्बेडकर चौक पर निकलते हैं. उक्त रास्ते पर बरसात के दिनों में जलजमाव होने के बाद चचरी पुल बनाकर आवागमन करने को वार्ड के लोग उपयोग करते हैं. तीन से ढाई किलोमीटर खरंजा वाली सड़क का कुछ दूर के लिए काफी हालत जर्जर है. बरसात के दिनों में लोग घरों से बाहर कम ही निकल पाते हैं. वोट मांगने आये प्रत्याशी को कराया गया अवगत बिहार विधान सभा चुनाव में वोट मांगने आये महागठबंधन प्रत्याशी को इस समस्या से अवगत कराया गया है. करीब 41 लाख लाख से ऊपर की राशि का टेंडर पूर्णिया प्रमंडली पदाधिकारी के पास भेजा गया है. टेंडर पास होने के बाद संभवत: उक्त सड़क का निर्माण हो पायेगा. मुसर्रत जहां, पार्षद, वार्ड नम्बर दो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel