अमदाबाद. नगर पंचायत अमदाबाद के वार्ड नंबर दो पासवान टोला काली बगीचा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, एसआइ इंद्रमणि महतो, उमेश सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. मौके पर रतन कुमार पासवान व बोबी पासवान ने संयुक्त रूप से बताया कि सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है. इसे लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी है. कलश शोभा यात्रा में 151 कुंवारी कन्या एवं श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया. बताया कि कलश शोभा यात्रा पासवान टोला से निकालकर अमदाबाद मुख्य बाजार, रानी बागान, छोटा रघुनाथपुर होते हुए हरदेव टोला स्थित गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने स्नान कर अपने कलश में जल भरकर पुनः श्रीमद् भागवत कथा स्थल तक पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित की गयी. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के माया धाम से आये भक्ति प्रसाद जितेंद्रिय महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जायेगा. इस दौरान विधि व्यवस्था में कमेटी के सदस्य अरुण पासवान, अजय पासवान, फन्नू पासवान, देवेंद्र पासवान, छत्तीस राम, अशोक राम, अनिल कर्मकार, सुधीर पासवान, विनोद पासवान, धनंजय पासवान, मोती पासवान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

