8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माता शीतला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में निकली कलश शोभायात्रा

माता शीतला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में निकली कलश शोभायात्रा

कटिहार शहर के तेजा टोला ठाकुरबाड़ी स्थित शीतला मंदिर में नवनिर्मित शीतला माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को कलाश शोभायात्रा निकाली गयी. 201 कुंवारी कन्याएं और महिलाएं माथे पर कलश लेकर शीतला माता मंदिर प्रांगण से गाजे बाजे के साथ पूरे इलाके का भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर तेजा टोला पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किशन ठाकुर, सौरव कुमार, राहुल कुमार सहित लोगों ने अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर लगभग तीन किलोमीटर लंबी यात्रा कर 201 कन्याएं व महिलाएं माथे पर जल भरा कलश लेकर वापस शीतला माता के मंदिर पहुंची. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्री राम, हर हर महादेव, जय भवानी के जयकारा लगाते हुए भक्ति गीतों पर झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे. कलश यात्रा के उपरांत पंडितों ने वैदिक मंत्र उच्चारण से गंगाजल द्वारा मंदिर शुद्धिकरण कर तीन दिवसीय अनुष्ठान, चंडी पाठ शुरू किया. बताया गया कि तीन दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान में अंतिम दिन बलि के उपरांत यज्ञ हवन और कुमारी पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा का समापन किया जायेगा. पूजा को सफल बनाने में वासुदेव शर्मा, रामजी ठाकुर, अशोक ठाकुर, माणिक ठाकुर, रंजीत ठाकुर, अशोक ठाकुर, पंकज दास, रंजन कुमार, रवि शर्मा, पिंटू शर्मा, शिवनारायण बरायक, उमेश ठाकुर, अमरदीप कुमार, करण कुमार, जितेंद्र कुमार आदि ने अपनी भूमिका निभा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel