12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारसोई जंक्शन पर संयुक्त कार्रवाई, विदेशी शराब जब्त

बारसोई जंक्शन पर संयुक्त कार्रवाई, विदेशी शराब जब्त

– मद्य निषेध विभाग व आरपीएफ की सतर्कता से तस्करी की कोशिश नाकाम – अज्ञात तस्करों की पहचान को लेकर जांच तेज बारसोई बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत मद्य निषेध विभाग बारसोई व रेलवे सुरक्षा बल बारसोई की संयुक्त टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान बारसोई जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से एक बोरे में छिपाकर रखी गयी विदेशी शराब बरामद की गयी. संयुक्त रेड के दौरान टीम ने ऑफिसर चॉइस व्हिस्की 180 एमएल की कुल 35 बोतलें जब्त की. प्रारंभिक जांच में शराब अज्ञात रूप से प्लेटफॉर्म पर रखी पाई गयी. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि तस्कर रेलवे मार्ग से शराब की अवैध ढुलाई की फिराक में थे. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जब्त शराब को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शराब तस्करी में संलिप्त तस्करों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. संबंधित रूट पर निगरानी बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर किसी भी स्तर पर सख्ती बरती जायेगी. रेलवे परिसर सहित सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel