अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत रायपुर में शनिवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के आवास पर एसटी एससी आयोग के पूर्व अध्यक्ष सह मनिहारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शंभू कुमार सुमन की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार की गयी. संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. प्रखंड स्तरीय कमेटी में शामिल एवं जदयू का सदस्यता ग्रहण करने पर उन्हें फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कमेटी मजबूत करने पर बल दिया. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हुआ है. हर वर्ग के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है. सरकार द्वारा चलाई जा रही कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराना है. एसटी एससी आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी की संघटनात्मक मजबूती एवं जो पंचायत अध्यक्षों का प्रमोशन होकर प्रखंड कमेटी में शामिल हुए हैं, तो कुछ नये चेहरों को पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपना है. जदयू के जिला महासचिव राज कुमार साह उर्फ राजू साह, जिला महासचिव शिवानंद सिंह निषाद, जदयू के मनिहारी प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के प्रखंड अध्यक्ष अम्बिका सिंह, घिसु मंडल, नारायण मंडल, पूर्व प्रमुख बबीता विश्वकर्मा, सुशील मंडल, प्रियंका कुमारी, हरिओम प्रकाश, अशोक यादव, राज कुमार मंडल, गंगा विष्णु सिंह, राजीव मंगल, विष्णु सिंह, ताराचंद मंडल, अर्जुन मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है