कटिहार जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा का 13 जून से 15 जून तक तीन दिवसीय प्रवास कटिहार में प्रस्तावित है. इस दौरान वे पार्टी के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों, एनडीए गठबंधन के नेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं सहित आम जनों से संवाद करेंगे. संगठनात्मक समीक्षा बैठकों में भाग लेंगे. अपने दौरे के पहले दिन वे कटिहार पहुंचने के उपरांत जिला अतिथिगृह में एनडीए गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. पार्टी संगठन से जुड़ी प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे. दूसरे दिन वे बिनोद कला भवन में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. नेताओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संगठन की जमीनी स्थिति की समीक्षा करेंगे. मनीष वर्मा महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. तीन दिवसीय दौर में वे विधानसभा-वार बैठकों में शामिल होंगे. आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे तथा सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव हेतु अभी से हर स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने, सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की ठोस योजना पर काम करने पर जोर देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है