कटिहार जनसुराज पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार को कटिहार जिला के सातों विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े उम्मीदवारों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पार्टी प्रत्याशी के साथ पार्टी के पदाधिकारी, संगठन के सभी वरीय लोग मौजूद रहे. पूर्व प्रदेश राज्य कोर कमेटी सदस्य, कटिहार जिला पर्यवेक्षक निशिकांत मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. प्रत्याशी व संगठन के साथियों ने पर्यवेक्षक के सामने अपनी-अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखा. निशिकांत मंडल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की हार की समीक्षा की गयी. किस मोर्चा पर हमलोगों की रणनीति फेल हुई है. उस रणनीति को दुरूस्त करने पर बल दिया. पार्टी सुप्रीमो सभी विधानसभा की एक-एक सीट की समीक्षा कर रहे हैं. प्रखंडों में युवा, महिलाओं को अधिक से अधिक पार्टी से जोड़ने की बात कही गयी. लोगों के सुख दुख में शरीक होने तथा विभिनन मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सरकारी कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन आदि कार्यक्रम करने पर जोर दिया. राज्यकोर कमेटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा, कटिहार विधानसभा प्रत्याशी डॉ गाजी शरीक अहमद, मनिहारी विधानसभा प्रत्याशी बबलू सोरेन, कदवा विधानसभा प्रत्याशी सहरयार, प्राणपुर विधानसभा प्रत्याशी सोनू सिंह निषाद, जिला महामंत्री चंदन झा, राजेंद्र वर्मा, जिला प्रवक्ता प्रणब कुमार सिंह, जिला किसान अध्यक्ष मुरलीधर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष प्रदुमन ओझा, मनिहारी अनुमंडल अध्यक्ष संजीव कुमार देव, प्रताप मंडल, अवध बिहारी ओझा, विजय झा, मिथुन कुमार, कुरसेला प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार केसरी, सरयार, नसीम अख्तर, मुस्तफा, सीमा पूर्वे, सुधा झा, अकील अहमद,, हजीबुल रहमान, जियाउल हक, प्रभाकर प्रभात, शरीफ खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

