कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत में नाली निर्माण कार्य को लेकर अनियमितता की शिकायत ग्रामीण कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जहां पहले अतिक्रमण हटाकर निर्माण होना चाहिए था. वहां बिना कार्रवाई के ही कार्य शुरू कर दिया गया. जिस स्थान पर 10 मिलीमीटर मोटाई वाले सरिए का उपयोग होना चाहिए था. वहां 8 मिलीमीटर मोटाई वाले सरिए का इस्तेमाल किया जा रहा है. जो गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है. इसके अलावा, निर्माण स्थल पर कहीं भी योजना से संबंधित सूचना पट नहीं लगाया गया था. जिससे आम लोगों को यह जानकारी नहीं मिल पाई कि यह कार्य किस योजना के तहत हो रहा है. कुल लागत कितनी है और इसकी निगरानी कौन कर रहा है. पंचायत की मुखिया से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि सूचना पट पहले ही तैयार कराया गया था. लेकिन वार्ड सदस्य ने उसे अपने घर पर रख लिया था. अब उसे जल्द ही सार्वजनिक स्थल पर लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है