प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बस्तौल में पिछले दिनों वायरल वीडियो मामले की शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने जांच की. वायरल वीडियो में कई छात्राएं रसोई के अभाव में स्वयं खाना बनाती नजर आयी थी. मामले में प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. संज्ञान में लेते हुए डीएम के निर्देश पर डीपीओ स्थापना रुबी कुमारी व डीपीओ मध्यान भोजन रविन्द्र कुमार ने विद्यालय पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि,वायरल वीडियो एवं शिकायत पर जांच कमेटी गठित की गयी है. जिसका स्थलीय निरीक्षण किया गया. रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है