24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंक के विरुद्ध भारत की निर्णायक जंग जारी रहेगी

आतंक के विरुद्ध भारत की निर्णायक जंग जारी रहेगी

कटिहार भाजपा नेत्री व महिला मोर्चा की प्रभारी छाया तिवारी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा भले ही हुई थी. लेकिन व्यवहारिक धरातल पर पाकिस्तान की ओर से लगातार इसका उल्लंघन किया जाता रहा है. ड्रोन गतिविधियां, घुसपैठ के प्रयास और आतंकी सहायता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान की मंशा शांति नहीं, साजिश है. उन्होंने कहा कि भारत ने जब आतंकवाद के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर आरंभ किया. तब उसका उद्देश्य मात्र आतंक के अड्डों को समाप्त करना था. लेकिन पाकिस्तान ने इसे युद्ध की तरह प्रचारित कर माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. भारत की इस कार्रवाई में सिर्फ़ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के भीतर मौजूद आतंकी शिविरों और रणनीतिक ठिकानों को भी ध्वस्त किया गया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने सुरक्षा की वह परिभाषा देखी है. जिसकी कल्पना भी पहले नहीं की जा सकती थी. आज हम केवल रक्षा नहीं करते है. बल्कि मुँहतोड़ जवाब भी देते है. हम भगवान बुद्ध की शांति और अहिंसा की बात करते है तो अन्याय के विरूद्ध अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग भी करते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel