कटिहार. एसपी के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर कांडों में गिरफ्तारी के लिए विशेष समकालीन अभियान के तहत सभी अंचल पुलिस निरीक्षक व सभी थानाध्यक्ष ने मंगलवार की रात छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें कांडों में 81 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताते चले की एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिले में समकालीन अभियान के तहत पुलिस की छापेमारी लगातार तेज है. विशेष अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई में कुल 139 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. जिसमें कांड में 81 अभियुक्त, अजमानतीय वारंट में 32 आरोपित को गिरफ्तार किया गया. जबकि जमानतीय वारंट में 26 लोगों पर कार्रवाई की गयी. हत्या के मामले में तीन आरोपित तथा हत्या के प्रयास के मामले में चार अभियुक्त कोगिरफ्तार किया गया. लूट के कांड में सात आरोपित को गिरफ्तार किया गया. जबकि मध्य निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर एसपी के निर्देश पर विशेष मुहिम के तहत की गई कार्रवाई में कुल 51 आरोपित को पुलिस ने शराब के मामले में गिरफ्तार किया है. जबकि वाहन चेकिंग अभियान में 7.25 लाख रुपए जुर्माना राशि वसूल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

