18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में ओपीएस लागू करने के साथ एनएफआइआर के संकल्प को दोहराया

एनएफ रेलवे एंप्लॉय यूनियन कटिहार का 27वां दीवार्षिक मंडल परिषद की बैठक शुक्रवार को स्थानीय प्रवर रेलवे संस्थान कटिहार में शुक्रवार को संपन्न हुई.

एनएफ रेलवे एंप्लॉय यूनियन कटिहार का 27वां दीवार्षिक मंडल परिषद की बैठक में लिये गये अहम फैसले

कटिहार. एनएफ रेलवे एंप्लॉय यूनियन कटिहार का 27वां दीवार्षिक मंडल परिषद की बैठक शुक्रवार को स्थानीय प्रवर रेलवे संस्थान कटिहार में शुक्रवार को संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ मुख्य रूप से यूनियन के महामंत्री मुनींद्र सैकिया मौजूद रहे. मौके पर यूनियन के महामंत्री मुनींद्र सैकिया ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की यह बैठक चुनाव के उपरांत प्रथम बैठक है. जिसमें यूनियन के मान्यता प्राप्त चुनाव में एंप्लॉय यूनियन के प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद आने वाले चुनौतियां को आगे किस तरह सामना करना है. बारे में विस्तृत रूप से जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गयी. इसके अलावा ओपीएस लागू करने के साथ एनएफआइआर के संकल्प को दोहराया गया. मौके पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने रेल प्रशासन की ओर से मंडल स्तर पर पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. आयोजित मंडल परिषद की बैठक में 13 ब्रांचों के संग्रामी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में भाग लिए थे. बैठक में केंद्रीय परिषद से महामंत्री मुनींद्र सैकिया, दिगंतों बड़वा, पीएस ढिल्लन, अंजन आचार्य, रजनीश कुमार तथा कटिहार मंडल परिषद के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे.

मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, कार्यकारिणी अध्यक्ष रूपेश कुमार चुने गये

इस संबंध में यूनियन के मीडिया प्रभारी मोहन लाल गुप्ता ने बताया कि देर शाम तक मंडल परिषद का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, कार्यकारिणी अध्यक्ष रूपेश कुमार, मनीष कुमार, उपाध्यक्ष दीनबंधु यादव, सुनील कुमार गुप्ता, विजई प्रसाद, मंडल सचिव रजनीश कुमार, संयुक्त सचिव नवीन कुमार, प्रकाश श्रीवास्तव, रमन कुमार, सहायक सचिव अरविंद कुमार पासवान, अनुराग कुमार, अनिल कुमार, एस राय, अबीर पोद्दार, संगठन सचिव अजय कुमार सिंह, अनिल कुमार, ऑफिस सचिव सौरभ कुमार घोष, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मनोनीत हुए. सभी नवनिर्वाचित अधिकारी व सदस्यों को लोगों ने बधाई दी. मौके पर यूनियन अधिकारियों के साथ रेल अधिकारी दल में डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel