एसपी के निर्देश पर चलाया गया जांच अभियान कटिहार शुक्रवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक, कटिहार के निर्देशानुसार जिलान्तर्गत सभी थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से प्रवास कर रहे विदेशियों के सत्यापन एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के संबंध में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी शिखर चौधरी की निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से प्रवास कर रहे विदेशियों के सत्यापन एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के संबंध में विशेष समकालीन अभियान चलाया. होटल, धर्मशाला, मंदिर, मस्जिद, मठ, छात्रावास, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, आदि जगहों की जांच की. पुलिस पदाधिकारी ने दैनिक पंजी रजिस्टर की जांच की. इस अभियान के दौरान एक भी अवैध प्रवासी पुलिस के हाथ ना आया .लेकिन इस प्रकार की जांच से होटल, धर्मशाला, सहित सभी प्रकार के आवासीय स्थल की जांच से इन कारोबारियों में हड़कंप सा मचा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

