कटिहार शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित जिला कार्यालय में जन सुराज पार्टी की ओर से मंगलवार की शाम को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए जन सुराज के राज्य कोर कमिटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा व डॉ गाजी शारिक अहमद ने बताया कि दावत ए इफ्तार की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि इसके अगले दिन बुधवार अपराह्न तीन बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है