कटिहार वार्ड पार्षदों के मानदेय को लेकर कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने मंत्री जिवेश कुमार के समक्ष रखने पर वार्ड पार्षद जिम्मी प्रकाश ने नाराजगी जतायी. वार्ड पार्षद जिम्मी प्रकाश ने कहा कि सदर विधायक ने वार्ड पार्षदों के लिए मात्र 2500 से 5000 रूपया मासिक मानदेय नगर विकास व आवास विभाग मंत्री के समीक्ष रखा. वार्ड पार्षद अपने वार्ड को लेकर कितने समर्पित रहते हैं. कितना काम करते है. जहां एक और मजदूर 400 रूपया प्रतिदिन दहियारी पर काम करता है. वहां एक वार्ड पार्षद को 2500 से 5000 रुपए मासिक मानदेय देने की सिफारिश करना विधायक के लिए अशोभनीय है. वार्ड पार्षद ने कहा कि विधायक विजय सिंह, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, मेयर उषा देवी अग्रवाल, डिप्टी मेयर मंजूर खान कई माननीय मंच पर थे. करोड़ों की योजना का शिलान्यास व उद्घाटन हुआ ये कटिहार के लिए गर्व एवं ऐतिहासिक छन था. सभी ने नगर सरकार के मुख्य पार्षद , उप मुख्य पार्षद और पार्षदों के मानदेय को बढ़ाने के बात आपने तरीके से रखी. लेकिन जिससे ज्यादा उम्मीद थी. सदर विधायक ने मानदेय का पैमाना की सिफारिश की वह हम सभी पार्षदों के लिए दुख भरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

