– प्रति लाभुक से एक हजार की राशि मांगी जा रही है बलरामपुर बलरामपुर प्रखंड के शरीफ नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रिंकू कर्मकार व शरीफ नगर पंचायत रोजगार सेवक गुरुदेव मुनि का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि उक्त ऑडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. ऑडियो में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे के एवज में प्रति लाभुक एक हजार रुपए वार्ड सदस्य प्रतिनिधि से लेने की बात कर रहे हैं. ऑडियो में पंचायत मनरेगा सचिव का रहे हैं कि हम तो एक हजार ले लेंगे. बाकी तुम समझ लो. एक और जहां डीडीसी स्वयं लगातार इसकी कड़ी निगरानी कर रहे हैं. योग्य परिवार को सर्वे लिस्ट में नहीं छुटने देने की बात कह रहे हैं. विशेष रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवार के लोगों को और दोषी पर कार्रवाई की बात कह रहे है. इसके बावजूद इस तरह का ऑडियो वायरल होना कई सवाल खड़े करता है. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ने आरोप लगाते हुए कहा कि शरीफ नगर पंचायत में पंचायत रोजगार सेवक द्वारा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे कार्य किया जा रहा है. उसमें बिचौलियों से आवास सर्वे के एवज में पीआरएस द्वारा वसूली कराया जा रहा है. योग्य लाभुकों को नजरअंदाज किया जा रहा है. हमने सर्वे कर्मी को फोन किया कि मेरे वार्ड में कुछ योग्य परिवार है. जिसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में दर्ज करना है. उनके द्वारा प्रति परिवार एक हजार रुपए की मांग की गयी. जो जनप्रतिनिधि वसूली करके प्रति परिवार राशि पीआरएस को देते हैं. सिर्फ उन्हीं के वार्ड के लाभुकों का नाम सर्वे लिस्ट में जोड़ा जा रहा है. बाकी वार्डों में सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है. यहां तक कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति परिवार के वैसे लाभुकों को भी नजर अंदाज किया जा रहा है. जो पैसा देने में असमर्थ रहते हैं. उन्होंने उप विकास आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है. कहते हैं आरोपित राजेगार सेवक शरीफ नगर पंचायत के आरोपित रोजगार सेवक गुरुदेव मुनि से बात करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि उनका ही ऑडियो है. वार्ड सदस्य लाभुक का बंडल बनाकर पीछे-पीछे घुमते हैं. परेशान होकर हमने राशि की बात की है. मैं खुद घर- घर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे कर रहा हूं. मुझे परेशान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है