20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय शिक्षक पुरस्कार मिलने पर प्रधान शिक्षिका को दी बधाई

राजकीय शिक्षक पुरस्कार मिलने पर प्रधान शिक्षिका को दी बधाई

मनिहारी शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कटिहार की एकमात्र शिक्षिका अर्चना कुमारी पिता काली प्रसाद पाॅल को राजकीय शिक्षक पुरूस्कार से सम्मानित किया. उनके घर नवाबगंज, मनिहारी में खुशी का माहौल था. लोगों ने घर जाकर बधाई दिया. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर, बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक मयंक बरबड़े, शिक्षा विभाग बिहार के सचिव अजय यादव, दिनेश कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया. पुरस्कार के रूप में सम्मान पत्र, 30,000 रुपये का चेक, मोमेंटो, पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र दिया गया. नया प्राथमिक विद्यालय, तीनकौड़िया पूरब टोला, मनिहारी में अर्चना कुमारी प्रधान शिक्षिका के रूप में पदस्थापित है. इससे पहले वे कन्या मध्य विद्यालय, मनिहारी में शिक्षिका थी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के कार्यों और उपलब्धियों को सम्मान देने की भारतीय परंपरा है. सभी सम्मान पाने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं दिया. प्रधान शिक्षिका ने पुरस्कार ग्रहण करते समय शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव को कलम भी भेंट की. प्रधान शिक्षिका के भाई सदानंद पाॅल को 2020 में, बहन स्वर्णलता को 2023 में राजकीय शिक्षक पुरूस्कार मिला है. घर में तीन भाई- बहन राजकीय शिक्षक पुरूस्कार से सम्मान पा चुके है. पिता काली प्रसाद पॉल व माता यशोदा देवी गोरवान्वित महसूस कर रही है. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, बीईओ अरविन्द कुमार सिन्हा, डाॅ बीएन कुमार, डाॅ ओमप्रकाश पांडे, उमवि कुलीपाडा प्रधानाध्यापक बद्री रजक, डाॅ सदानंद पाॅल, स्वर्णलता, राजेन्द्र यादव, शिप्रा गुहा, रूबी देवी, राकेश कुमार ओझा, अविनाश पाॅल, संजय पांडे, आशीष कुमार सिंह, शंकर पासवान, अरूण यादव, बीआरसी लेखापाल दुर्गेश चौधरी, मृगेन्द चौधरी, संतोष पासवान, पप्पू पासवान, बीणा दास, करण मानश, अजय झा, रंजीत कुमार विश्वास, अवधेश जयसवाल, शशिकांत, आदित्य गुप्ता, संजय साह, शंकर कुमार, धीरेन्द्र कुमार, प्रमोद यादव, नीरज कुमार, मुकेश कुमार आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel