कोढ़ा कोढ़ा क्षेत्र के बहरखाल पंचायत के महेशवा गांव में स्थित प्राचीन गुरुद्वारा में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जदयू सह मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा ने श्रद्धापूर्वक माथा टेककर अरदास की. इस अवसर पर उन्होंने पंचायतवासियों के सुख-समृद्धि, शांति, आपसी भाईचारे और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं की. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा की जिस प्रकार गुरु गोविंद सिंह महराज ने समाजिक क्षेत्र में अपना अहम योगदान दिया था. उसी राह पर चल कर हम सभी को जनकाल्याण के दिशा में चलने की आवश्यकता है. गुरुद्वारे में आयोजित धार्मिक वातावरण में जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा ने गुरु महाराज से क्षेत्र में अमन-चैन, विकास और खुशहाली बनाए रखने की प्रार्थना की. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित संगत एवं पंचायतवासियों ने भी अरदास में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

