हॉकर ने खबर दी है, बढ़िया से लगा देंगे प्राणपुर रामनवमी के अवसर पर श्रीश्री 108 हरिनाम संकीर्तन 24 प्रहर का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत केवाला वार्ड नम्बर दो में आयोजन किया जा रहा है. इससे पूर्व शनिवार को कलश शोभा निकाली गयी. जिसमें 251 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने भाग लिया. सफल आयोजन को लेकर वार्ड सदस्य शिवकला देवी, शिक्षक संघ के कामेश्वर परिहार, अशोक कुमार मंडल, शिव कुमार साहा, बरूण सिंह, संजीव कुमार यादव, प्रदीप मंडल, राजेन्द्र राय समेत अन्य की अहम भूमिका रही. फोटो कैप्शन, कटिहार, निकाली गयी शोभायात्रा में शामिल कन्याएं व अन्य रामनवमीं पर शहर में आज निकाली जायेगी शोभायात्रा,तैयारी पूरी रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर शहर के प्रमुख रास्तों का महापौर ने लिया जायजा प्रतिनिधि, कटिहार रविवार को रामनवमीं के अवसर पर शहर भर में शोभायात्रा निकाली जायेगी,तैयार रूट चार्ट के अनुसार शोभा यात्रा निकाली जायेगी, इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है, रामनवमीं से एक दिन पूर्व शनिवार को महापौर उषा देवी अग्रवाल ने निगम की पूरी टीम के साथ रास्ते का जायजा लिया, इस दौरान शहर के प्रमुख मागों के रूटों, प्रमुख रास्तों एवं चौक चौराहों का निरीक्षण एवं न्यू माकेट सब्जी मंडी का अतिक्रमण स्थलाें का भी निरीक्षण किया गया, मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ महापौर ड्रेनेज नाला निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और तत्काल रामनवमी शोभा यात्रा के रूटों पर सड़क का मरम्मती कार्य, साफ सफाई एवं अतिक्रमण को जल्द खाली कराने का पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया, इस मौके पर उपमहापौर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार,नगर निगम के सहायक अभियंता अमर झा, कनीय अभियंता अजय सिंह, सफाई निरीक्षक कैलाशनारयण चौधरी, राजीव कुमार, राजीव चाकी, अमित कुमार, पंकज ओझा, आशीष कुमार, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता पवन पोद्दार, राणा सोनी, अनीश सिंह, राहुल सिंह, गौरव कश्यप, अनिकेत मिश्रा, जोक्सन यादव, हर्षित कुमार एवं अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ता गण मौजूद थे, फोटो कैप्शन, कटिहार, रामनवमीं पर शोभा यात्रा निकालने को ले तैयारी का जायजा लेते महापौर, उपमहापौर व अन्य .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है