प्रतिनिधि, कटिहार बरारी प्रखंड के सुखासन गांव में भगवान हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 48 घंटे के हरिनाम कीर्तन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मनिहारी के मुख्य पार्षद लाखो यादव सम्मिलित हुए. उद्घाटन के बाद हरिनाम संकीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. मौके पर मुख्य अतिथि लाखो यादव ने सुखासन के गांव वासियों का आभार जताते हुए कहा कि यह हमारे लिए काफी सौभाग्य की बात है कि गांव वासियों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य अतिथि के तौर पर मुझे सम्मान दिया. मुख्य पार्षद लाखो यादव ने ईश्वर से कामना की कि सभी के जीवन में सुख समृद्धि व स्नेह भाव हमेशा यूं ही बरकरा रहे. इस अवसर पर रवि यादव, नागो राय, विनोद यादव, सुबोध यादव, कन्हैया यादव, सुनील महतो के अलावा बरारी सुखासन गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है