22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी सरकारी स्कूलों में अगले माह दुर्गापूजा से पहले होगी अर्धवार्षिक परीक्षा

सभी सरकारी स्कूलों में अगले माह दुर्गापूजा से पहले होगी अर्धवार्षिक परीक्षा

– शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर तैयारी में जुटे स्थानीय अधिकारी कटिहार जिले के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से।आठवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 के कार्यक्रम में संशोधन करते हुए नया दिशा निर्देश जारी किया है. अब यह मूल्यांकन परीक्षा 10 सितंबर से शुरू होगी और 18 सितंबर तक चलेगी. पहले परीक्षा 10 सितंबर से शुरू.होकर 15 सितंबर तक निर्धारित थी. एक से 8 के छात्र-छात्राओं के सह शैक्षणिक गतिविधियों का भी मूल्यांकन होगा. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक प्रशासन सुषमा कुमारी ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी की है. उन्होंने परीक्षा की मानक संचालन प्रक्रिया भी जारी कर दी है. परिषद ने सभी डीईओ और डीपीओ को निर्देश के अनुसार परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए निर्देशित किया है. जारी दिशानिर्देश के अनुसार 12 बिंदुओं पर 100 अंकों पर सह शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया जायेगा. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 से दिन के 12 बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1.00 बजे से 3.00 बजे तक चलेगी. परिषद की ओर से जारी निर्देश के अनुसार पहली और दूसरी कक्षा की अद्धवार्षिक परीक्षा मौखिक होगी. तीसरी से आठवीं तक की परीक्षा लिखित होगी. पहली व दूसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं की परीक्षा विद्यालय के वर्ग शिक्षक द्वारा ही संपन्न करायी जायेगी. विषयवार प्रश्न ई-शिक्षा कोष से उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि तीसरी कक्षा के छात्रों की शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण, कला विषय और छठी कक्षा के छात्रों का शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण,।व्यावसायिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान और कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जायेगा. ग्रेडिंग की जायेगी. तीन सितंबर तक जिला की मिलेगा प्रश्नपत्र जारी दिशानिर्देश के अनुसार तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के प्रश्न पत्र तीन सितंबर कर तक डीईओ कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जायेगा. जहां से सभी बीइओ को विद्यालय में वितरण के लिए भेजा जायेगा. साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका वितरण और संग्रहण का प्रत्येक स्तर पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी. दिशानिर्देश में यह भी कहा गया है कि इस मूल्यांकन परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए नौ से 18 सितंबर की अवधि में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. यह भी कहा गया है कि वीक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किये जाने वाले शिक्षकों की सूची डीईओ को आठ सितंबर तक देना होगा. मूल्यांकन का कार्य 20 सितंबर तक पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है. इस दिशानिर्देश के अनुसार 27 सितंबर को प्रारंभिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel