विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने जारी किया सूबे के 46 पॉलिटेक्निक कॉलेज की सूची कटिहार 75 प्रतिशत नियमित उपस्थिति के साथ सूबे के 46 पॉलिटेक्निक कॉलेज में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार का टॉप टेन में तीसरा स्थान आया है. इस सम्बंध में बिहार सरकार के विज्ञान प्राद्यौगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने सूबे के सभी 46 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों की उपस्थिति रैंक जारी किया है. यह उपस्थिति बायोमेट्रिक पद्वति से बनी है. हालांकि इस बार 75 प्रतिशत नियमित उपस्थिति के साथ अररिया को प्रथम स्थान दिखाया गया है. रैकिंग के आधार पर कटिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज को 64 प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ तीसरा रेंक प्राप्त हुआ है. खेल पदाधिकारी ई हिमांशु कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के विज्ञान प्राद्यौगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची में 70 प्रतिशत के साथ लखीसराय दूसरे तो 64 प्रतिशत के साथ कटिहार को तीसरा स्थान मिला है. 63-63 प्रतिशत उपस्थिति लाकर सीतामढ़ी व सीवान संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर है. उन्होंने बताया कि यह उपस्थिति जनवरी 2025 की है. बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय यहां के छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों का संस्थान के प्रति विश्वास व शिक्षकों की कड़ी मेहनत व ईमानदारी को जाता है. विभाग की ओर से जारी सूची में सबसे नीचे पायदान पर राजकीय पॉलिटेक्निक दरभंगा है. इनकी उपस्थिति कुल 25 प्रतिशत है. अन्य संस्थानों में जीपी अरवर32, जीपी औरंगाबाद 45, जीपी बांका 44, जीपी बाढ़ 57, जीपी बरौनी जिला बेगूसराय 53, जीपी भागलपुर 55, जीपीटीटी भागलपुर 44, जीपी भोलपुर 53, जीपी बक्सर 44, जीपी छपरा 61,जीपी टेकारी गया का रैंक 28 दशाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है