21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य सरकार ने कटिहार वासियों को दी मेडिकल कॉलेज की सौगात

मंत्री परिषद की बैठक में कटिहार सहित सात जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना को मिली स्वीकृति से जिलेवासियों में हर्ष व्याप्त है.

कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद लोगों ने जताया हर्ष

कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्री परिषद की बैठक में कटिहार सहित सात जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना को मिली स्वीकृति से जिलेवासियों में हर्ष व्याप्त है. उल्लेखनीय है कि लंबे समय से कटिहार में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोलने की मांग होती रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की ओर से कटिहार में एम्स की स्थापना को लेकर भी मांग उठती रही है. मंगलवार को कटिहार में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर कैबिनेट से मिली स्वीकृति के बाद जिले के लोगों में यह उम्मीद जगी है कि अब कटिहार स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में बेहतर प्रदर्शन करेगी. उल्लेखनीय है कि कटिहार जिले की आबादी करीब 40 लाख हो चुकी है, लेकिन कटिहार में डॉक्टरों की भारी कमी है. जन स्वास्थ्य को लेकर जो पैमाना तय किया गया है, उस पैमाने पर भी कटिहार जिला खरा नहीं उतर पा रहा है. इसलिए कटिहार में मेडिकल कॉलेज की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी. अब माना जा रहा है कि आने वाले समय में कटिहार मेडिकल कॉलेज के माध्यम से केवल चिकित्सकों की भारी कमी को पूरा किया जा सकेगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में भी गुणात्मक सुधार होगा. मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से भी अन्य प्रक्रियाएं अपनायी जाने को लेकर तैयारी शुरू की जा रही है.

स्वास्थ्य सेवाओं में होगी गुणात्मक सुधार

जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खुलने से स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार होने के साथ-साथ जिले के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा. कटिहार में फिलहाल निजी मेडिकल कॉलेज के रूप में कटिहार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कार्यरत है. स्थानीय सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग कटिहार मेडिकल कॉलेज के शरण में जाते है. लेकिन अब आने वाले समय में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खुल जाने से जिलावासियों को स्वास्थ्य सेवा का बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. उल्लेखनीय है कि कटिहार जिला बाढ़ व कटाव सहित कई समस्याओं से जूझती रही है. बड़ी संख्या में लोग इस क्षेत्र से रोजी-रोटी के लिए पलायन करते है. बड़ी संख्या में लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं ले पाते है. यही वजह है कि कई बार असमय ही लोग काल के गाल में समा जाते है. लेकिन नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सरकार ने मंगलवार मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति देकर यहां के लोगों को एक बड़ी सौगात देगी.

जगह चिह्नित करने को लेकर प्रक्रिया होगी तेज

कैबिनेट की ओर से कटिहार मेडिकल कॉलेज खोलने संबंधी स्वीकृति मिलने से जिले में इसकी स्थापना को लेकर प्रक्रिया तेज की जायेगी. माना जा रहा है कि स्थल एवं जमीन चिह्नित की करने की प्रक्रिया तेज होगी. जिला प्रशासन सरकार के दिशा-निर्देश का इंतजार कर रहा है. जैसे ही जिला प्रशासन को मेडिकल कॉलेज स्थापना को लेकर दिशा निर्देश प्राप्त होगी. उसके बाद प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी.

कटिहार में मेडिकल कॉलेज की स्थापना जिलेवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है. मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर प्रक्रिया तेज की जायेगी. राज्य सरकार से जैसे ही दिशा-निर्देश प्राप्त होगी. आगे की कार्रवाई की जायेगी.

मनेश कुमार मीणा, जिला पदाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel