बलिया बेलौन बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में सावन के अंतिम सोमवारी व श्रावणी मेला की तैयारी पुरी कर ली गयी है. मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव ने बताया की विधि व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है. साथ ही बाबा के दरबार में जलाभिषेक करने आने वाले कांवरियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है. अंतिम सोमवारी के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. विधि व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है. अंतिम सोमवारी एवं श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर बाबा गोरखनाथ धाम के मुख्य द्वार से पहले ही सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दी गयी है. महिला, पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार में जलाभिषेक की व्यवस्था की गयी है. जगह- जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ स्थानीय वोलेंटियर डयूटी पर लगाये गये हैं. बाबा गोरखनाथ धाम परिसर में भीड़ नियंत्रण व असमाजिक तत्वों की सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल कैम्प, बिजली, पानी, चलित शौचालय, दमकल की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा किया गया है. शिवभक्तों की सुविधा के लिए मुकुरिया रेलवे स्टेशन में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. जगह- जगह बोलबम सेवा शिविर लगाया गया है. अंतिम सोमवारी के बाद शनिवार को श्रावणी पूर्णिमा है. इस अवसर पर बिहार, बंगाल, झारखंड, उड़िसा सहित पड़ोसी देश नेपाल, भूटान से भी शिवभक्त यहां पहुंच कर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूरी होने का आशिर्वाद लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

