कटिहार जिला बॉक्सिंग संघ व बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वाधान में 16वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सब जूनियर महिला/पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता 10 से 12 जून 2025 तक कटिहार के सीनियर इंस्टिट्यूट में आयोजन किया जा रहा है. इस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लगभग 400 बिहार के बॉक्सिंग खिलाड़ी व राष्ट्रीय निर्णायक भाग ले रहे हैं. एक चयन कमेटी द्वारा इस राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जूनियर व सब जूनियर खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन किया जायेगा. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में टैलेंट सर्च करने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने एक एनआएस कोच मुकेश कुमार को नियुक्त किया है. ये तीन दिन का आयोजन है. इस आयोजन में खिलाडियों का आवाशन, भोजन एवं खेलने के लिए रिंग की व्यवस्था की गई है. ट्रॉफी की अनावरन तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह अध्यक्ष, बिहार बॉक्सिंग संघ के हाथों किया गया. इस बात की जानकारी सचिव स्मिता कुमारी एवं आयोजन सचिव सुमन ठाकुर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

