कोढ़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़वा-चौकी की छात्रा प्रज्ञा भारती ने कड़ी मेहनत और लगन से नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. अपनी इस सफलता का श्रेय प्रज्ञा ने अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया. प्रधानाध्यापक महानंद पंडित के नेतृत्व में सहायक शिक्षक संजीव कुमार, दीपक कुमार साह, राजेश कुमार व अन्य शिक्षकों ने प्रज्ञा को सम्मानित किया और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है