26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे प्रवर संस्थान में चतुर्थ जिला रैली का शुभारंभ

रेलवे प्रवर संस्थान में चतुर्थ जिला रैली का शुभारंभ

– डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन कटिहार प्रवर रेलवे संस्थान के प्रांगण में 16 से 19 मई तक चलने वाली चतुर्थ जिला रैली का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को विधिवत रूप से किया. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, एसीएम कुमार जितेंद्र सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह के दौरान स्काउट, गाइड एवं कब-बुलबुल के प्रतिभागियों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें प्रतिभागियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. रैली के दौरान कुल 8 टेंट लगाए गए हैं, जहां 120 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स लगातार तीन दिनों तक रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेंगे.हर संध्या 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 18 मई को विशेष कैंप फायर कार्यक्रम का आयोजन होगा. रैली का समापन 19 मई को किया जायेगा. यह कार्यक्रम हर वर्ष रेलवे स्काउट एंड गाइड संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है, जो युवाओं में नेतृत्व, सेवा और अनुशासन की भावना विकसित करता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार मिश्रा, आलोक कुमार, सामत पावल, अभिषेक कुमार, जयप्रकाश, कुमार सिंह, शिवप्रसाद राय, सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार राम, रोहित कुमार प्रसाद, नैना कुमारी, निभा कुमारी ,बुलबुली, अन्नपूर्णा, दीपक कुमार, तनवीर आलम, अंकित कुमार, सुजीत कुमार, महावीर, अमित कुमार, चंचल कुमार, सोनू, मनीष सहित कई अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel