23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार घरों में डाका, 12 लाख नगद व जेवरात की चोरी

चार घरों में डाका, 12 लाख नगद व जेवरात की चोरी

कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामा रहिका गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक साथ तीन भाई सहित चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान चोर ने तकरीबन 12 लाख नकदी व जेवरात की चोरी की है. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन भाई सहित एक अन्य व्यक्ति के घर में चोरी की वारदात को अजाम दिया. चोरों ने सर्वप्रथम टारगेट मदन सिंह के घर पर किया. उसके मेनगेट को रड से टेढ़ाकर चोर घर में प्रवेश किया. परिवार के सभी लोग अलग-अलग कमरे में सोए हुए थे. चोरों ने उसे कमरा को टारगेट किया जहां नगदी व आभूषण रखे थे. मदन सिंह की माने तो तकरीबन 3.50 लाख रुपया नगद, 2 किलो चांदी के सिक्के तथा आभूषण की चोरी चोरों की. मदन के भाई श्रवण के घर में पीछे के गेट को तोड़कर घर के अंदर घुसा तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया. मदन के अनुसार घर ढलाई के लिए रखें ढाई लाख रुपया नगद सहित आभूषण की चोरी चोरों ने की. जबकि विश्वनाथ सिंह के घर बिना ग्रिल वाले खिड़की से प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि विश्वनाथ के घर से एक बैग व तकरीबन एक दो हजार रुपया नगद की चोरी की. जबकि जीतन पासवान के घरों में भी चोरों ने हाथ साफ किया. लेकिन उसके यहां से भी चोरों के हाथ कुछ कपड़े ही लगे. इसके बाद चोरों ने उन कपड़ों व बैग को खेत में फेंकते हुए निकल गया. चोरों ने तीनों भाइयों को ही शिकार क्यों बनाया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामा रहिका में तीनों भाई का घर कुछ घरों की दूरी पर है. लेकिन चोरों ने इन तीनों घर को ही निशाना बनाया. जबकि मदन सिंह एवं श्रवण और विश्वनाथ के घरों क बीच कई अन्य घर है. बावजूद चोरों ने उन घरों को छोड़ इस तीनों घरों को टारगेट किया. जबकि एक अन्य व्यक्ति जीतन पासवान के घरों में चोरी को घूसे लेकिन उसके घर से कोई खास सामान की चोरी नहीं हुई. गांव में दहशत का माहौल है और लोग सकते में हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. कुछ संदिग्ध कपड़े सड़क और खेतों से बरामद किए गए हैं. गांव में एक साथ चार घरों में चोरी की इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीणों की माने तो 22 वर्ष पूर्व इस गांव में चोरी हुई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने चोर की जमकर पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था. उसके कुछ दिनों के बाद आरोपी चोर की मौत हो गई थी. उक्त घटना के बाद गांव में चोरी की वारदात नहीं हुई थी. 22 वर्ष बाद बीती रात चोरी के घटना घटित हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel