कदवा थाना प्रांगण में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. सुनवाई थानाध्यक्ष विजय प्रकाश एवं अंचल पदाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद ने संयुक्त रूप से किया. अंचल पदाधिकारी ने बताया कि भूमि विवाद से जुड़े थाना क्षेत्र से छह मामले दर्ज किये गये. दोनों पक्षों की आपसी सहमति से चार मामलों का निष्पादन किया गया. शेष दो मामले की सुनवाई अगले जनता दरबार में किया जायेगा .मौके पर एसआई सोना कुमार, राजू कुमार, राजस्व कर्मचारी मानवेन्द्र घोष, अंजार आलम, राजकिशोर साह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है