हसनगंज. प्रखंड के ढेरुआ पंचायत के खनुवां गांव में ईदगाह निर्माण को लेकर विधिवत रूप से नींव रखी गयी. पूर्व मुखिया सलीम, समाज सेवी बसीरुद्दीन, पूर्व सरपंच याहया, मोजीब, अकबर, कलीम, मौलाना असगर, आफताब सहित ग्रामीणों के सहयोग से की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व गांव की पुरानी ईदगाह काफी दूर स्थित थी, जिससे लोगों को नमाज अदा करने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी. ग्रामीणों ने गांव से सटे सड़क किनारे जमीन उपलब्ध कराकर पक्की ईदगाह निर्माण कार्य शुरू कराया है. ईदगाह निर्माण की विधिवत शुरुआत के साथ ही गांव में खुशी का माहौल देखा गया. लोगों का कहना है कि नया ईदगाह बन जाने से ईद एवं बकरीद की नमाज अब गांव में ही सामूहिक रूप से अदा की जा सकेगी. ग्रामीणों ने इसे सामाजिक एकता व धार्मिक सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. ईदगाह निर्माण से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि बुजुर्गों एवं बच्चों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. इस अवसर पर ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

