13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्निपीड़ितों से मिले पूर्व सांसद, राहत सुविधा दिलाने का दिया भरोसा

अग्नि पीड़ित के परिवारजनों से मिलकर हालात का लिया जायजा

कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व सांसद तारिक अनवर शनिवार को प्राणपुर प्रखंड, अमदाबाद प्रखंड, मनिहारी प्रखंड, मानसाही प्रखंड अंतर्गत बंगुरूवा, चिल्हनिया, बबलाबन्ना, करीमुल्लापूर, किशनपुर पंचायत के गारद टोला, नवाबगंज, दिलारपुर के विभिन्न अग्नि पीड़ित क्षेत्रों का मुआयना कर वहां के सभी अग्नि पीड़ित के परिवारजनों से मिलकर हालात का जायजा लिया. पूर्व सांसद ने सभी पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया. पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद अनवर ने सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया. अनवर ने कहा कि वे जिला प्रशासन से बात करेंगे. यहां के लोगो को काफी क्षति हुई है. अगलगी से सभी प्रभावितों को आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराई जाय. साथ ही मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि अविलंब चापाकल, चिकित्सा शिविर, कम्युनिटी किचन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाय. क्योंकि अगलगी से प्रभावित परिवारों को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है. सभी को काफी क्षति हुई है. अग्नि पीड़ितों का सबकुछ जलकर खाक हो गया है. उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी से वे विस्तारपूर्वक इस पर बात करेंगे. इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, मनोहर सिंह विधायक, बीके ठाकुर, चंद्रभानु गुप्त, सऊद मुखिया, निरंजन यादव, युधिष्ठिर मंडल, मुनेंद्र यादव, बदरुद्दीन, अताउर मुख्य रूप से साथ मौजूद थे.

अग्निपीड़ित परिवारों के बीच वस्त्र का किया वितरण

आबादपुर. बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित मदारगाछी ग्राम के अग्निपीड़ित परिवारों के बीच पहुंच कर बारसोई प्रखंड मुखिया संघ ने वस्त्र का वितरण शनिवार को किया. मुखिया संघ अध्यक्ष बारसोई प्रखंड मोअज्जम हुसैन की अगुवाई में प्रखंड के 20 पंचायतों के मुखिया ने अगलगी स्थल पर पहुंच कर एक-एक कर सभी पीड़ित परिवारों को हुए नुकसान का जायजा लिया. उनके हालात से वाकिफ हुए व उनका ढांढस बंधाया. बतातें चलें कि बुधवार की दोपहर मदारगाछी ग्राम में हुए भीषण अग्निकांड में लगभग दो सौ परिवारों का 500 घर पूरी तरह से जल कर खाक हो गया था. इस दौरान एक वृद्ध महिला भी जिंदा जल कर मर गयी थी. मौके पर पहुंचे 20 पंचायतों के मुखिया ने अपने निजी कोष से सभी पीड़ित परिवारों को लूंगी एवं साड़ी दिया. उन्होंने जिला प्रशासन से उक्त सभी अग्निपीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने तथा अंचल प्रशासन से अविलंब उचित मुआवजा राशि देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel