कालसर में पूर्व डिप्टी सीएम ने तीन दिवसीय चैती दुर्गा मेला का किया शुभारंभ
हसनगंज. प्रखंड के कालसर पंचायत के निराला हाट में आयोजित तीन दिवसीय चैती दुर्गा मेला का शुभारंभ पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने फीता काटकर किया. उन्होंने मां दुर्गा के दर्शन कर माथा टेक सुख समृद्धि की कामना की. माता रानी क्लब की अगुवाई में तीन दिवसीय चैती दुर्गा मेला का आयोजन किया गया है. मेला को लेकर माता की मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां लाइटिंग से की गई सजावट की व्यवस्था बहुत ही मनमोहक है. मेला में अनेकों प्रकार की प्रतिष्ठान लगे हुए हैं. प्रखंड क्षेत्र के पांचों पंचायतों से श्रद्धालु मेला पहुंचकर माता के दर्शन कर माता से सुख समृद्धि की कामना करते है. शाम होते ही इस भव्य मेला का आनंद लेने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी रही है. लोग घंटों रुक कर मेला का आनंद ले रहे हैं. साथ ही मेले में बाहर से छोटी बड़ी झूला वाले पहुंचे हैं. जहां लोग मेले में पहुंचकर झूला का काफी आनंद उठा रहे हैं. पूजा कमेटी के अध्यक्ष महेश कुमार उर्फ मिट्ठू कुमार उरांव, अशोक कुमार यादव, अरविंद राय ने कहां कि तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें बहार से आए कलाकारों द्वारा दर्शकों को कई तरह का नृत्य दिखायेंगे. मंच संचालन पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की ने किया. इस अवसर पर मुखिया सागर यादव, रानी देवी, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार, पूर्व मुखिया रामदयाल उरांव, पैक्स अध्यक्ष राधा उरांव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल, बबलू गुप्ता, मुकेश श्रीवास्तव, ज्योतिष कांत कुंअर, अमरनाथ यादव, उत्तम भगत, विनोद मंडल, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, दिलीप मंडल, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की सहित पूजा कमेटी के सदस्य में कुंदन कुमार, मनोज कुमार, अमर, अजय, हरिश्चंद्र, अमित सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

