8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसटी एससी आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा

एसटी एससी आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा

अमदाबाद प्रखंड के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा एसटी एससी आयोग के पूर्व अध्यक्ष सह एनडीए के पूर्व प्रत्याशी शंभू कुमार सुमन व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, लोजपा आर के अपि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से मोटर वोट से भ्रमण किया. पार दियारा, चौकिया पहाड़पुर, भवानीपुर खट्टी, दुर्गापुर, नगर पंचायत अमदाबाद के मुरली राम टोला, भरत टोला, कीर्ति टोला, झब्बू टोला, बबला बन्ना, बालमुकुंद टोला, लक्खी टोला, बाखरगंज सहित दर्जन भर गांव का भ्रमण किया. आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ित परिवारों का दर्द सुना. पीड़ित परिवारों ने कहा कि भोजन, शुद्ध पेयजल एवं शौच की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. मवेशी के लिए पिछले एक महीना से चारा नहीं मिल रहा है. मवेशी भी भूख से तड़प रही है. अमदाबाद प्रखंड जलमग्न हो गया है. महानंदा बांध व शंकर बांध पर शरण लोग लिये है. आयोग के पूर्व अध्यक्ष सह एनडीए के पूर्व प्रत्याशी शंभू कुमार सुमन ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से रूबरू होने के बाद उन्होंने कहा कि हर संभव बाढ़ पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के लिए एनडीए की सरकार तत्पर है. उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सुखा राशन, जीआर की राशि, मेडिकल कैंप तथा चलंत शौचालय की शीघ्र व्यवस्था कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उपलब्ध कराई जायेगी. मौके पर जदयू के नगर अध्यक्ष राजीव कुमार मंडल उर्फ फूलचंद मंडल, जदयू के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अंबिका प्रसाद सिंह, जदयू मीडिया सेल के सोनू कुमार शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel