22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली बार डीएस कॉलेज के स्टाफ काउंसिल की बैठक में शिक्षक व कर्मचारियाें ने लिया भाग

पहली बार डीएस कॉलेज के स्टाफ काउंसिल की बैठक में शिक्षक व कर्मचारियाें ने लिया भाग

– बीएड में बच्चे नहीं आते हैं, छात्र-छात्राओं का भी बायोमेट्रिक किया जाये अनिवार्य – बीएड शिक्षक ने कहा व्यवस्था के अभाव में केवल डिग्री बांटने का हो रहा कार्य – समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा निष्पादन: प्राचार्य – संसाधनों के अनुरूप वित्तीय अनुशासन व परिनियमों को ध्यान में रख कर हो कार्य कटिहार डीएस कॉलेज के गैलरी वन स्मार्ट क्लास में बुधवार को स्टॉफ काउंसिल की बैठक हुई. अध्यक्षता डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रो प्रशांत कुमार ने की. कई दशकों बाद पहली बार हुई स्टॉफ काउंसिल की बैठक में सभी विभागों के शिक्षक, कर्मचारियों ने भाग लिया. बीएड, बीसीए समेत सभी विभागों के शिक्षक एवं महाविद्यालय कर्मचारी के साथ मानव बल भी बैठक में उत्साहपूर्वक शामिल हुए. बैठक में विभिन्न विभागों से शिक्षक व कर्मचारियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. इस दौरान कई मांग भी रखी गयी. प्रमुख रूप से कॉमर्स, भौतिकी व रसायनशास्त्र विभाग का छत चुने और छत से मलवा गिरने जैसी गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया. इतना ही नहीं सभी शिक्षकों द्वारा समेकित रूप से अतिरिक्त वर्ग कक्ष की मांग की गयी. अर्थपाल एसके उपाध्याय ने बताया कि महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप वित्तीय अनुशासन व परिनियमों को ध्यान में रखते हुए किसी भी कार्य सम्पादित करने का आग्रह किया. पीयू शिक्षक महासंघ के महासचिव डॉ रतन कुमार दास ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों से मर्यादित व्यवहार एवं भाषा का इस्तेमाल करने का आग्रह किया. साथ ही आग्रह किया कि स्टॉफ काउंसिल की बैठक नियमित होना चाहिए. डॉ सुमित सिंहा ने अतिरिक्त वर्गकक्ष की मांग की. साथ ही लैंग्वेज लैब को खोलने की मांग की. डॉ सिंहा ने लैंग्वेज लैब को पुन:पूर्णरूप से संचालित करने की इच्छा जतायी है. लगभग सभी शिक्षकाें ने नये सिलेवश के अनुरूप पुस्तकालय में पुस्तकों की अनुपलब्धता की चचा करते हुए अविलम्ब दूर करने का आग्रह किया. भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ विपाशा राहा ने प्रैक्टिकल सामग्री की भारी कमी को दूर करने तथा लैब् में कम्पयूटर उपलब्ध कराने का आग्रह किया. डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने समस्याओं को गंभीरता से सुन प्राथमिकता के आधार निष्पादन करने का आश्वासन दिया. उन्होंने मौखिक रूप से बताया कि पीयू कुलपति की ओर से उन्हें कार्य करने की बात कही गयी है. कार्यों को सामूहिक रूप से लिये जाने का दिया जाये आदेश डॉ स्वामीनंदन ने बताया कि सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी समेकित रूप से जिम्मेवारी नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए आग्रह है कि किसी भी कार्य की जिम्मेवारी सामूहिक रूप से लिये जाने का निदेश दिये जाये. साथ ही स्मार्ट क्लास रूम में साउंड सिस्टम एवं माइक की व्यवस्था करायी जाये. महाविद्यालय में अपटेडेड वर्जन कम्प्यूटर क्रय करने की मांग रखी. महिलाओं की मर्यादा को ध्यान में रख अमर्यादित भाषा पर रोक लगाने की मांग राजनीतिक विज्ञान की शिक्षका डॉ गीतिका ने महाविद्यालय में अपना ऑडियो सिस्टम उपलब्ध कराये जाने की मांग की. साथ ही स्टाफ रूम में महाविद्यालय की महिला शिक्षकों की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए अमयादित भाषा का उपयोग नहीं करने पर ध्यान देने की मांग की. डीएस कॉलेज के प्रशासनिक भवन में कार्यरत सधीर रमाणी ने बैठक में बैट्री, इन्वर्टर व मोटर चोरी की जानकारी दी. साथ ही व्याप्त गंदगी पर भी रोष प्रकट किया. बीएड में शैक्षणिक माहौल नहीं होने की शिकायत की स्टाॅफ काउंसिल की बैठक में बीएड के शिक्षक प्रशांत कुमार ने अपनी बात रखते हुए बताया कि संसाधनों के अभाव व वर्गकक्ष के अभाव में वे लोग बच्चों को सही ढंग से पढ़ा नहीं रहे हैं न ही उनका कोर्स पूरा कर पा रहे हैं. केवल डिग्रियां बांटी जा रही है. बीएड में बच्चे नहीं आते हैं. सभी छात्र-छात्राओं की भी बायोमेट्रिक लगवाने की मांग की. साथ ही बीएड में शैक्षणिक माहौल नहीं होने की बात कही. अतिरिक्त वर्गकक्ष की मांग की. मौके पर डीएस कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी, बीएड के शिक्षक, कर्मचारी, बीसीए के शिक्षक व कर्मचारी आउटसोसिंग के कर्मचारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel