– अवध-असम एक्सप्रेस पांच तो हमसफर एक्सप्रेस 9 घंटा रही विलंब कटिहार कोहरे ने कटिहार होकर चलने वाली राजधानी सहित सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के रफ्तार में मानो ब्रेक लगा दी हो. जिस कारण एक दर्जन से भी अधिक लंबी दूरी की एक्सप्रेस एवं मेल एक्सप्रेस, डीएमयू एम यू पैसेंजर ट्रेन घंटों विलंब रही. बुधवार को कड़ाके की सर्दी के कारण दिनभर कुहासा छाया रहा. कुहासा के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी. जिस कारण रेलवे ट्रैक दिखाई नहीं पड़ रही थी. जिसका परिणाम रहा की लंबी दूरी की प्रायत सभी महत्वपूर्ण ट्रेन कटिहार रेलवे स्टेशन पर विलंब से पहुंची तथा यहां से खुली. ट्रेन नंबर 12424 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटा 33 मिनट, ट्रेन नंबर 20504 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 1.41 घंटा, ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा 41 मिनट विलंब रही. ट्रेन नंबर 15484 आनंद एक्सप्रेस 6 घंटा 17 मिनट विलंब रही. ट्रेन नंबर 15933 न्यू तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस एक घंटा 43 मिनट, ट्रेन नंबर 19615 उदयपुर से कामाख्या जाने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा, ट्रेन नंबर 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध-अस एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा 12 मिनट देर से तथा ट्रेन नंबर 15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन 4 घंटा 52 मिनट देर से कटिहार रेलवे स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन नंबर 12488 आनंद विहार से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन 3 घंटा 53 मिनट, ट्रेन नंबर 15077 कामाख्या गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा 58 मिनट, ट्रेन नंबर 63302 बरौनी से कटिहार मेमू ट्रेन एक घंटा 10 मिनट, ट्रेन नंबर 55707 राधिकापुर कटिहार पैसेंजर ट्रेन एक घंटा 4 मिनट विलंब रही. ट्रेन नंबर 15706 दिल्ली से कटिहार जाने वाली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 9 घंटा 9 मिनट विलंब रही. ट्रेनों के लेट लतीफ रहने के कारण इस ठिठुरन भरी सर्दी में रेल यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

