प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के कैहुनिया पंचायत के वार्ड संख्या बारह चिकनी टोला के दर्जनों महिलाओं ने सीओ का कार्यालय का घेराव कर मुआवजा की मांग की. नुरेफा बीबी, रशिदा बीबी, समवन निहार, मनवारा बीबी, तजनूर बीबी, जहननूर बीबी सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से हम सभी लोगों का घर पूर्ण रूप से डूब गया है. जिससे हमलोगों को,रहने व भरन पोषण करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर अंचल पदाधिकारी कार्यालय का घेराव कर अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी को आवेदन देकर सामुदायिक रसोई व गृह क्षतिपूर्ति की मांग की गयी है. शीघ्र जांच कर मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

