– 82.125 लीटर विदेशी शराब बरामद शराब के साथ पांच तस्कर को पुलिस ने रेल क्षेत्र से किया गिरफ्तार कटिहार उत्पाद विभाग की टीम व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से कटिहार रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में छापेमारी कर 82 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार कर शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग की छापेमारी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र सहित रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में भी जारी है. इसी क्रम में मद्य निषेध की टीम व आरपीएफ की टीम ने कटिहार रेलवे स्टेशन व बंगाल से कटिहार आने वाली ट्रेनों में छापेमारी की. इस दौरान पांच अलग-अलग तस्कर को शराब के साथ पकड़ा. जिसमें कुछ तस्कर अपने शरीर पर टेप चिपका कर शराब बांधकर पश्चिम बंगाल से कटिहार पहुंचे थे. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस विशेष छापामारी के क्रम में मुकद्दर नटराज पिता लालजी नटराज थाना रौतारा, मुकेश गोयल पिता फाटापुकुर थाना राजगंज जिला जलपाईगुड़ी, कुणाल कुमार पिता रामदेव रविदास, हृदयगंज, रौशन कुमार पिता विंदेश्वर सिंह, भेड़िया रहिका थाना मुफ्फसिल जिला कटिहार व मंजीत कुमार पिता अवधेश राम व बलथी महेशपुर थाना कुरसेला निवासी को कुल 82.145 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. तस्करों के विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

