कटिहार नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में छापेमारी कर पांच लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में कुछ लोग शराब पी रहे हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर सहायक पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने पुलिस दलबल के साथ छापेमारी की. इस दौरान कपिल पासवान पिता स्व रामविलास पासवान सत्संग मंदिर बैगना, साजन खान पिता छेदी खान,रामबाड़ा, विक्रम कुमार पासवान, पिता बैजनाथ पासवान, नया टोला डेहरिया, सोनू बांसफोर पिता उमेश बांसफोर, ड्राइवर टोला, मनोज यादव पिता कामेश्वर प्रसाद यादव कुमारीपुर, मनिहारी निवासी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर मंगलवार को मेडिकल जांच कराते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है