कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने जोगबनी थाना, जिला अररिया कांड संख्या-91/25 मामले में छिनतई की गयी राशि पांच लाख बरामद की है. बरामद की गयी रकम कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जरावगंज निवासी अभियुक्त अनीश यादव, पिता कन्नु यादव के घर से मिली. पर आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वह फरार बताया जा रहा है. जोगबनी थाना क्षेत्र में हुई उक्त छिनतई की घटना के बाद अररिया पुलिस की सक्रियता के साथ-साथ कोढ़ा थाना पुलिस ने संयुक्त प्रयास कर मामले में त्वरित कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान छिनतई की रकम को सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया गया. बरामद की गई पूरी राशि को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अररिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

