प्राणपुर थाना क्षेत्र के जलला हरिरामपुर गांव में दूसरे के जमीन पर जबरन टाटी लगाने पर हुई मारपीट का मामला थाना पहुंच गया है. पीड़िता पुतुल देवी, पति डब्लू परिहार, जलला हरिरामपुर निवासी ने प्राणपुर थाना में आवेदन देते हुए बताया गया कि बीते रात्रि के बारिश में छोटू परिहार का टाटी गिर गया था. तकरीबन एक हाथ बढ़ा कर मेरे जमीन पर जबरन टाटी लगा रहे थे. मना करने पर छोटू परिहार, पिता राजेंद्र परिहार और इनकी पत्नी, बहन और मां सभी लोग मिलकर मुझे लात मुक्का से मारपीट कर मेरा बायां हाथ को मरोड़ दिया. जिससे मेरा हाथ फुल गया है. पीड़िता ने जांच कर इंसाफ की गुहार पुलिस प्रशासन से लगायी है. इस मौके पर पीड़िता के भाई मांगन परिहार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

