कुरसेला जरलाही दियारा में पशुओं से फसल क्षति को लेकर मलेनियां गांव के किसानों ने कुरसेला थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. थाना के नाम दिये आवेदन में किसान दिनेश्वर मंडल, निरंजन मंडल, भुवनेश्वर मंडल, तुलसी कुमार मंडल, श्याम प्रसाद मंडल, विदेश्वर मंडल, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, मुन्ना मंडल, विनोद मंडल, प्रदीप मंडल आदि ने बताया है कि जरलाही दियारा के मलेनियां बहियार में किसानों के फसलों को असमाजिक तत्व पशुओं से खिला कर क्षति कर रहा है. किसानों ने कहा, किसानों ने दियारा के मलेनियां बहियार में गेहूं, मक्का, मटर, सरसों फसलो की खेती कर रखा है. किसानों ने बताया है कि दियारा में हजारों के संख्या में भैस पहुंचा है. असमाजिक प्रवृति के भैसवार फसल को पशुओं से चरा कर नुकसान पहुंचा रहा है. फसल क्षति का विरोध करने पर गाली गलोज के साथ जान से मारने का धमकी दिया जाता है. किसानों ने कहा है कि उनके जीविका का मुख्य साधन खेती है. भैसों से फसल चरने से खेती को नुकसान पहुंच रहा है. किसानों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र फसल क्षति रोकने के लिए कार्रवाई करने का मांग किया गया है. महिलाओं का बंधक बना कर बदसूलकी का आरोप प्रखंड क्षेत्र के जरलाही पंचायत के मलेनिया गांव निवासी महिला बिमली देवी, पविया देवी ने जरलाही दियारा में बंधक बना कर मारपीट बदसूलकी करने का आरोप लगाया है. इस बाबत महिलाओं ने कुरसेला थाना के नाम आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने का मांग किया है. महिलाओं ने आवेदन में बताया है कि मलेनियां गांव से जरलाही दियारा में गांव की उपरोक्त दोनों महिलाएं पशुओं के लिए चारा काटने गयी थी. इसी बीच कुछ लोगों ने चारा काटने वाले सुनसान जगह पर आकर उन दोनों को बंधक बना कर मारपीट कर बदसूलकी किया. महिलाओं ने बताया है कि उनके रोने चिल्लाने पर वह सभी भाग खड़ा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

