बलिया बेलौन भारतीय किसान संघ के बैनर तले सालमारी पचगाछी मोड पर सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला प्रशासन के विरोध में किया. घंटों कॉलेज चौक पर जाम की समस्या बनी रही. घंटों आवागमन बाधित रहा. इससे लोगों को परेशानी हुई. प्राणपुर में दबंगों द्वारा जल्ला हरेरामपुर गांव में 18 किसानों के 90 बीघा जमीन पर लगे मक्के की फसल को नष्ट कर दिये जाने के कारण उचित न्याय नहीं मिलने के कारण एक दिवसीय प्रदर्शन का आयोजन कर न्याय की मांग की है. रावण सिंह, मनोहर सिंह, ज्ञानानंद सिंह, राजू कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, श्रवण सिंह, उषा देवी, माला देवी, उजाला देवी, पीला देवी आदि किसान प्रदर्शन में शामिल होकर सड़क जाम कर उचित न्याय की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

