16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि के साथ मधुमक्खी पालन कर अपना भविष्य संवार सकते है किसान

कृषि के साथ मधुमक्खी पालन कर अपना भविष्य संवार सकते है किसान

डंडखोरा प्रखंड के किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत तेलहन फसल के साथ मधुमक्खी पालन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार एवं नोडल कृषि समन्वयक अभिनंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने कहा कि बिहार में उत्पादित लीची शहद की मांग देश-विदेश में अधिक है. इस शहद का रंग गंध स्वाद आकर्षक है. बिहार में लीची, सरसों, सहजन, जामुन, सूरजमुखी एवं मूंग का शहद मिलता है. बिहार में इटालियन मधुमक्खी का पालन बडे स्तर पर किया जा रहा है. शहद के अतिरिक्त इससे मोम, मोनविष, राज अवलाहे, पराग, मधुमक्खी गोंद इत्यादि बहुमूल्य एवं पौष्टिक पदार्थ प्राप्त होते है. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मधुमक्खी पालन शुरू करने से पहले किसी सरकारी संस्था से मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त के लेना चाहिए तथा व्यवसाय पांच से 10 बॉक्सो से शुरू करनी चाहिए. लीची सरसों तोरिया, राई, सूरजमुखी इत्यादि फसलों के बगल में मधुमक्खी बॉक्स को रखे. बरसात के मौसम में शत्रु एवं बीमारी का आक्रमण अधिक होता है. उससे बचाने की जरूरत है. इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक सुभाष सुभाष कुमार झा, लेखपाल रवि रंजन, डाटा इंट्री ऑपरेटर चंदन कुमार, किसान सलाहकार अशोक कुमार यादव, शाहनवाज अहमद, तनवीर आलम, अमित कुमार, राम निरंजन कुमार, नंदकिशोर कुशवाहा, रणबीर कुमार महतो, सकुन यादव, जागेश्वर केवट, निरंजन मंडल, रेखा देवी, राजीव कुमार मंडल, शिवम कुमार, शिवचरण मंडल, मेघिया देवी, राजीव भगत, प्रकाश पोद्दार, सरस्वती कुमारी, देवंती, पूर्णिमा देवी, अशोक कुमार मंडल सहित बड़ी संख्या में कृषक मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel