बलिया बेलौन सालमारी थाना में पदस्थापित दफादार कामेश्वर राय के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को समारोह पूर्वक विदाई दी गयी. कामेश्वर राय 1990 से सालमारी थाना में दफादार के पद पर कार्यरत थे. लगातार 34 वर्षों तक अपनी ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ सेवा दी. उनके सम्मान में थाना परिसर में एक सादगीपूर्ण लेकिन भावनात्मक विदाई समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने की. उन्होंने कामेश्वर राय को अंग वस्त्र, फूलों का गुलदस्ता, विभिन्न उपहार सामग्रियां भेंट कर सम्मानित किया. उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि कामेश्वर राय ने जिस समर्पण भाव से अपनी ड्यूटी निभायी. वह आज के कर्मियों के लिए एक प्रेरणा है. मुख्य अतिथि आजमनगर सीओ रिजवान आलम भी उपस्थित रहे. उन्होंने भी कामेश्वर राय को गुलदस्ता भेंट कर उनके स्वास्थ्य रहने की कामना की. कहा कि सेवा समाप्ति एक यात्रा का अंत नहीं, बल्कि नई शुरुआत का संकेत है. थाना के अन्य अधिकारी,सेवानिवृत्त हुए दफादार कामेश्वर राय भी इस मौके पर भावुक हो गये. उन्होंने अपने लंबे कार्यकाल की यादें साझा करते हुए कहा कि यह थाना मेरा परिवार जैसा है. अरविंद सिंह, हरेराम साहू, बृजमोहन यादव, जागेश्वर राय, रंजीत राय, छोटू रविदास, रवि राय, सुरेन राय, रामनाथ राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

