कोढ़ा जिला परिषद कटिहार में वर्षों से संविदा पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने अपनी सेवा को स्थायी करने की मांग को लेकर बिहार महादलित आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ऋषि को आवेदन सौंपा है. सहायकों ने बताया कि वे बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अंतर्गत लगातार प्रशासनिक और तकनीकी कार्यों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. आवेदन में उन्होंने कहा कि संविदा आधारित सेवा होने के कारण न तो उन्हें भविष्य की स्थिरता मिल पा रही है. न ही सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित है. उन्होंने आग्रह किया कि उनकी दीर्घकालिक सेवा को देखते हुए सरकार को उनकी नियुक्ति स्थायी करने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. आवेदन देने वालों में राम इकेरेल साह, शाहिद, अमित कुमार सुलन, रितेश कुमार सिन्हा शामिल हैं. सभी कार्यपालक सहायक वर्तमान में जिला परिषद, कटिहार में कार्यरत हैं. वर्षों से सरकार द्वारा आवंटित कार्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

