कोढ़ा. स्थानीय विद्यालय में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 12 मार्च से 20 मार्च तक सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी. इस दौरान विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त और अनुशासित बनाने के लिए सख्त व्यवस्था की गयी थी. प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि परीक्षा के दौरान स्वच्छता और सुव्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे छात्रों को शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिला. विद्यालय में कुल 436 छात्रों का नामांकन था, लेकिन इनमें से 321 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. अनुपस्थित छात्रों की संख्या पर भी विचार किया गया और इसे कम करने के लिए भविष्य में ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया.परीक्षा संचालन में शिक्षकों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसमें सुनील कुमार सुमन, निर्मल कुमार, कविता कुमारी, प्रणव रवि, आर्यन देव, अनुप कुमार सिंह, अर्चना कुमारी और चांदनी कुमारी ने सक्रिय भागीदारी निभाई. सभी ने परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने में अपना योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है