कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में सभी 23 पंचायतों व कोढ़ा नगर पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता आपूर्ति पदाधिकारी कोढ़ा मंजीत महेश्वरी ने की. प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदारों की उपस्थिति अनिवार्य रही. आपूर्ति पदाधिकारी मंजीत महेश्वरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप प्रत्येक लाभुक को समय पर व पूरी मात्रा में अनाज उपलब्ध कराना सभी पीडीएस दुकानदारों की जिम्मेदारी है. लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. चेतावनी दी कि गरीब और जरूरतमंद लाभुकों के अधिकारों से खिलवाड़ करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी दुकानदारों को शत-प्रतिशत लाभुकों का केवाईसी शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया. जिन उपभोक्ताओं का केवाईसी अब तक लंबित है. उन्हें चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर प्रक्रिया पूरी करने पर विशेष जोर दिया गया. ताकि भविष्य में अनाज वितरण के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी बाधा उत्पन्न न हो. बैठक के दौरान ई-पॉस मशीन के सही उपयोग, स्टॉक पंजी के नियमित संधारण, वितरण रजिस्टर अद्यतन रखने तथा उपभोक्ताओं से शालीन व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गया. साथ ही यह भी कहा गया कि वितरण के समय दुकान पर सूचना बोर्ड स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होना चाहिए. जिसमें अनाज की मात्रा एवं दर अंकित हो. अंत में आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी पीडीएस दुकानदारों से सरकारी योजनाओं को ईमानदारी, पारदर्शिता व जिम्मेदारी के साथ लागू करने की अपील की. बैठक को कोढ़ा प्रखंड में पीडीएस व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

