शेष का प्रदर्शन रहा निराशाजनक – डीएस कॉलेज के सात विभाग के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा – प्रथम द्वितीय व तीसरे स्थान पर जमाया कब्जा, किया गया सम्मानित कटिहार राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीएस कॉलेज में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागियों को दूसरे शनिवार को पुरस्कृत किया गया. मालूम हो कि हॉकी खिलाड़ी पद्भूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर डीएस कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में गणित, वाणिज्य, अंग्रेज़ी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया. जहां अंग्रेजी विभाग के खिलाड़ियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर कब्जा जमाकर ओवरऑल चैम्पियन का खिताब जीतने में सफल रहे. जबकि शेष विभाग के खिलाड़ियो का प्रदर्शन निराशजनक रहा. कॉलेज के गैलरी-एक में आयोजित इस खेल प्रश्नोत्तरी में विभिन्न संकायों के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंग्रेज़ी विभाग के राजा ने प्राप्त किया. जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः अंग्रेज़ी विभाग के कुंदन तथा अमन ने हासिल किया. विजयी प्रतिभागियों को अंग्रेजी विभाग के शिक्षकों द्वारा हौसलाफजाई करते हुए पुरस्कृत किया गया. क्विज का संचालन डॉ अजित आनंद ने बेहद रोचक और मनोरंजक ढंग से किया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ प्रशांत कुमार की प्रेरणा से कार्यक्रम संपन्न हुआ. उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना और ज्ञानवर्धन दोनों को प्रोत्साहित करते हैं. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने भी इसे प्रेरणादायक और सार्थक पहल बताया. आयोजन समिति के अनुसार, राष्ट्रीय खेल दिवस की भावना को आगे बढ़ाने और खेल-जागरूकता फैलाने में यह क्विज प्रतियोगिता एक सफल प्रयास रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

